सफाई कर्मियों द्वार वेतन बढ़ौतरी के लिये आज मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल का आभार व्यक्त करने के लिये सेक्टर-4 पंचकूला में एक बैठक का आयोजन किया गया।
पंचकूला, 12 सितंबर-
सफाई कर्मियों द्वार वेतन बढ़ौतरी के लिये आज मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल का आभार व्यक्त करने के लिये सेक्टर-4 पंचकूला में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के वाईस चेयरमैन कृष्ण कुमार ने की।
सफाई कर्मचारियों ने कहा कि प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री है जिन्होंने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिये कार्यक्रम लागू किये है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों का वेतन 13500 से बढ़ाकर 15000 रुपये तथा ग्रामीण क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों का वेतन 11000 से बढ़ाकर 12500 करके प्रदेश के लाखों गरीब कर्मचारियो ंको राहत प्रदान की है। उन्होंने इस कार्य के लिये वाईस चेयरमैन इंजीनियर कृष्ण कुमार द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना भी की।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!