उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

सप्ताह भर की थकान मिटाते हुए लोगों के मन में देशभक्ति की छाप छोड़ गई राहगिरी

– लोगों की रिकॉर्ड तोड़ संख्या ने रचा इतिहास, लोगों ने अपने परिजनों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए किया इंज्वाय
– सोशल मीडिया पर स्टेटस अपडेट करते हुए लोगों ने अपनी स्मृतियां की सांझा
– महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पारंपरिक प्रतियोगिताओं को देख मुख्यमंत्री ने कहा – ‘पुरानी यादें ताजा हो गई‘

For Detailed

पंचकूला, 28 अगस्त। पंचकूला के सेक्टर-5 में आयोजित किए गए राहगिरी कार्यक्रम में जहां लोगों ने जमकर मौज-मस्ती की वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम स्थल भारत माता के जयघोष से गूंजता नजर आया। लोगों ने पूरे जोश व जज्बेे के साथ राहगिरी कार्यक्रम में भाग लेते हुए हाथों में तिरंगा झंडा लहराया और देशभक्ति गीतों पर जमकर थिरके। इस कार्यक्रम में लोग भारी संख्या में अपने परिजनों के साथ पहुंचे और रविवार की सुबह उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए लगाई गई स्टॉल का आनंद उठाया।

पंचकूला में आयोजित की गई राहगिरी कार्यक्रम का असर लोगों में सोमवार के दिन भी देखने को मिला। लोगों ने रविवार को राहगिरी का भरपूर आनंद उठाते हुए कार्यक्रम में जमकर सेल्फी व गु्रप फोटो ली। लोगों ने लगभग 3 घंटे तक चली राहगिरी में स्वास्थ्य लाभ उठाते हुए अलग-2 स्टॉल पर उनके मनोरंजन के लिए आयोजित की गई अलग-2 गतिविधियों व खेलों आदि में भाग लिया। इतना ही नही, मनोरंजन तथा डांस परफोरमेंस को लेकर दो अलग-2 स्थानों पर लगाए गए मंचों पर विद्यार्थियों व कलाकारों द्वारा प्रस्तुति का भी लोगों ने भरपूर आनंद उठाया गया। राहगिरी में हर आयु वर्ग का व्यक्ति अपनी रूचि के मुताबिक राहगिरी का लाभ उठाते दिखाई दिया।

राहगिरी का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था। राहगिरी में ज्यादातर बुजुर्गाें ने रूचि अगर योग क्रियाओं में दिखाई तो युवा जुंबा में गानों की धुनों पर थिरकते नजर आए। जोश और उर्जा से भरे राहगिरी कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी स्वयं को रोक नही पाए और उन्होंने मंच पर ‘रंग दे बसंती‘ गाना गाया। मुख्यमंत्री के गीत शुरू करते ही राहगिरी कार्यक्रम में लोगों ने पूरे सम्मान के साथ हाथ में लिए तिरंगे झंडों को हवा में लहराना शुरू कर दिया। राहगिरी में पूरा वातावरण देशभक्ति के अनेको रंगों के सराबोर दिखाई दिया। इतना ही नही, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने राहगिरी में लगाई गई प्रत्येक स्टॉल का अवलोकन करते हुए ना केवल स्टॉल संचालक से इनके बारे में जानकारी प्राप्त की बल्कि अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करते हुए वहां उपस्थित स्टॉल संचालकों तथा खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया।

– मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘पुराने समय की यादें ताजा हो गई‘

मुख्यमंत्री ने पतंजलि योग समिति की स्टॉल पर योग क्रियाएं करते हुए योगाभ्यास किया और अलग-2 स्टॉल पर खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के साथ खेल गतिविधियों में भाग लिया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के लिए विशेष तौर पर मटका रेस, लेमन रेस तथा बैग रेस प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिन पर शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री ने महिलाओं को अपनी शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री जैसे ही इस स्टॉल पर पहुंचे एकाएक बोल उठे कि ‘पुराने समय की यादें ताजा करवा दी‘। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करते हुए जब महिलाओं के कदम डगमगाएं तो मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘ अरे हिम्मत मत हारो, जब तक गिरोगे नही तो उठोगे कैसे‘। जिस पर प्रोत्साहित होते हुए महिलाओं ने पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया।

राहगिरी के बाद पूरे सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर अपनी राहगिरी की फोटो अपलोड करते हुए उन्हें अपने पर्सनल अकाउंट से शेयर किया। फेसबुक, ट्विटर के साथ साथ लोगों ने व्हाट्सएप पर अपने स्टेटस अपडेट किए। कुल मिलाकर राहगिरी के माध्यम से लोगों ने ना केवल अपनी सप्ताह भर की थकान मिटाई बल्कि अपने परिजनों के साथ मौज मस्ती भरा अच्छा समय व्यतीत किया।

https://propertyliquid.com