*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा राष्ट्र की रक्षा- मनप्रीत

3 दिवसीय चित्रकला शिविर के समापन पर बोले ए सी पी

शिविर में 10 चित्रकार एवं 100 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

31 जनवरी 2025

For Detailed

  नगर निगम पंचकूला के सौजन्य से निगम आयुक्त सुश्री अपराजिता के मार्गदर्शन में एवं एच एस वी पी, हरियाणा पुलिस और शिक्षा विभाग के सानिध्य में इन्द्रधनुष आडिटोरियम परिसर में आयोजित चित्रकला शिविर के समापन समारोह में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए ए सी पी पंचकूला श्री मनप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि चित्रकला शिविर में शामिल विद्यार्थियों ने अद्भूत कलाकारी का प्रदर्शन किया है। उन्होने कहा कि सभी कलाकृतियां प्रकृति संरक्षण की मार्मिक अपील है। उन्होने कहा कि चित्र मनुष्य की सबसे प्राचीन भाषा है। यह विश्व भाषा है। भारतीय कला अब वैश्विक हो रही है। अलग-अलग विश्व मंच पर भारतीय कलाकारों ने भारत की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को विश्व क्षितिज पर प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर उन्होने बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नकद ईनाम देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित श्री दीपक जागलान जी ने कहा कि कला मनुष्य को संवेदनशील बनाती है। आज कार्यक्रम में चित्रकला, नाट्य प्रस्तुति और संगीत सभी प्रकृति एवं जीवन रक्षा को समर्पित है। यह सारा प्रयास हमारे समय की सबसे बड़ी समस्या से साक्षात्कार कराता है।
चित्रकला शिविर में प्रथम पुरस्कार जैबुल को, द्वितीय पुरस्कार आरती, तृतीय पुरस्कार सोनिया को दिया गया। दिलप्रीत, पूजा, विवेक, मनीषा, नवनीत, विपिन, शशीकान्त को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर माडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सैक्टर-26 के प्राचार्य श्री संजीव अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास की दृष्टि से यह कार्यशाला बहुआयामी साबित हुई है। सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सैक्टर-6 से आये श्रीमती शीला एवं श्रीमती सुदेश ने कहा कि स्त्री पुरूष समानता के लिए रंगमंच एक प्रयोगशाला है।  
इस अवसर पर सहायक अभियंता उमेश ने कहा कि इन्द्रधनुष सांस्कृतिक परिसर बने इसलिए यह कार्यशाला संयोजित की गई। कार्यशाला के आयोजन में सहयाक अभियंता चमन, डॉ. अमित सिंह, रविन्द्र, निशा सहित जिले भर से ललित कला विषय के दर्जनों शिक्षक एवं सैंकड़ों विद्यार्थियों ने सक्रिय हिस्सेदारी निभाई। इस कार्यशाला में माडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सैक्टर-26 व सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सैक्टर-6 के कुल 35 बच्चों ने भाग लिया।  

पंचकूला से पलवल निकलेगी यात्रा मनप्रीत
पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर की प्रेरणा से संचालित विविध सड़क सुरक्षा अभियानों में नाटक जिंदगी ना मिलेगी दोबारा एक अध्याय बनेगा। ए सी पी मनप्रीत ने कहा कि पंचकूला के विद्यार्थियों ने पुलिस विभाग के सानिध्य में विविध विभागों द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए किये जा रहे कार्यों एवं दुर्घटना की विभीषिका को अभिव्यक्त करने की सकारात्मक पहल के रूप में जिंदगी ना मिलेगी दोबारा नाटक मंचित किया है इसका पंचकूला से पलवल तक श्रृंखलाबद्ध मंचन किया जायेगा। उन्होने कहा कि दुर्घटना की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा से सम्बद्ध संस्थाओं विभागों एवं नागरिक संस्थाओं की सक्रिय हिस्सेदारी से सड़क सुरक्षा संवाद का आयोजन किया जायेगा।  
पात्र परिचय:  कार्तिक, जतिन, रोहित, उद्भव रंजन, वंशिका, रौनक, अंकित, हर्षित, खुशी, मंजोत, आशुतोष, रीतिका, रीतिका मलिक, गीता, खुशबू, वीरू, पलक, रूबी शामिल रही।

https://propertyliquid.com