सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए यातायात नियमों की पालना जरूरी : डीसी बिढ़ाण
जिला सुरक्षा कमेटी व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर बुधवार को देर सांय लघुसचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, नगराधीश संदीप कुमार, डीएसपी जगदीश जोशी, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी बीएंडआर केसी कंबोज, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग एनके भौला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में उपायुक्त बिढ़ाण ने जिला सुरक्षा कमेटी व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी बारे अधिकारियों से समीक्षा की और इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि सर्दी का मौसम शुरु होने वाला है और इस मौसम में दुर्घटनाओं की आशंका अधिक रहती है, इसलिए संबंधित विभाग के अधिकारी दुर्घटना संभावित प्वाइंटों को चिह्निïत कर दुर्घटना बचाव कार्यों संबंधित तैयारियां शुरु कर दें।
उपायुक्त बिढ़ाण ने कहा कि सड़कों पर लगे ऐसे पोल या बिजली खंभों को हटाया जाए, जो यातायात नियमों की अनुपालना में अवरोध पैदा करते हों। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि ऐसे ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया जाए, जहां पर दुर्घटना होने की अधिक संभावना रहती है। इन ब्लैक स्पॉट को चिह्निïत कर मार्किंग की जाए। इसके अलावा सड़कों पर लाइटिंग की व्यवस्था दुरूस्त की जाए ताकि रात में अंधेरे के कारण कोई दुर्घटना न होने पाए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए सजगता के साथ-साथ यातायात नियमों की कड़ाई से पालना जरुरी है। अधिकारी आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरुक करेें और यह भी सुनिश्चित करें कि वाहन चालक सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करें।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए संबंधित विभाग सड़क सुरक्षा उपायों बारे अपनी-अपनी गतिविधियां लगातार जारी रखेंं ताकि आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता पैदा हो। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को हिदायत दी कि गाड़ी चलाते समय वाहन चालक मोबाइल फोन का प्रयोग न करें तथा सीट बैल्ट लगा कर रखें, दुपहिया वाहन चालक सुरक्षा के दृष्टिïगत हैलमेट का उपयोग करें और वाहन नियमों का पालन करें।