Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

सजग मतदाता करते हैं, राष्टï्र निर्माण में सहयोग : एडीसी मनदीप कौर

सिरसा, 4 अक्तूबर।


            मतदाता जागरुकता अभियान के तहत स्वीप मास्टर टे्रनर नरेश कुमार ग्रोवर ने आज राजकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर व डीआर मैमोरियल आईटीआई खैरेकां में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया।


            जिला में चल रहे मतदाता जागरुकता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि राष्टï्र निर्माण में मतदान एक महत्वूपर्ण प्रक्रिया है और एक सजग मतदाता अपने अधिकार का अवश्य प्रयोग करता है। हमें अपने वोट के अधिकार को नैतिक जिम्मेवारी समझ कर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हमारे एक मत के कारण कोई उम्मीदवार हार या जीत जाता है, अत: हमें अपने वोट की कीमत पहचाननी चाहिए और सही व योग्य उम्मीद्वार को वोट करना चाहिए ताकि देश का विकास हो सके। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे आने वाली 21 अक्तूबर को अपने मत का प्रयोग करते हुए जिला की मतदान प्रतिशत्ता को बढ़ाने में योगदान दें।


            स्वीप मास्टर टे्रनर नरेश ग्रोवर विद्यार्थियों व समस्त स्टाफगणों को जागरूक करते हुए कहा कि आने वाले 21 अक्तूबर 2019 को विधानसभा चुनाव होने जा रहे। इस बार चुनाव में ईवीएम के साथ-साथ वीवीपेट मशीन का भी प्रयोग किया जायेगा जिसमें 7 सैकेंड के लिए जिसको वोट दिया है उसकी पर्ची दिखाई देगी। उन्होंने मतदाता हेल्पलाइन नम्बर 1950 के बारे में बताया कि अगर मतदान में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हैल्पलाइन नम्बर पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है। उन्होंने कहा कि अगर मतदान के दिन आपकी उंगली पर स्याही का निशान नहीं होगा तो अगले 5 वर्ष तक आपको किसी के ऊपर उंगली उठाने का अधिकार नहीं है, इसलिए मतदान करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई उम्मीदवार पसंद न हो तो नोटा को करें, लेकिन मतदान जरूर करें।


            इस अवसर पर अहमदपुर विद्यालय के बच्चों व अध्यापकों नें ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली। मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर व अध्यापक लखविन्द्र सिंह रतन के नेतृत्व में इस रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को 21 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करना था। रैली में बच्चों ने विभिन्न बैनरों और नारों के माध्यम से पूरे गांव को जागरूक किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों ने शपथ ली की वे स्वयं भी वोट डालेंगे व दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करेगें। इस कार्यशाला में बच्चों ने ‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दोÓ, ‘ना नशे से ना नोट से किस्मत बदलेगी वोट सेÓ के नारे लगाये। इस अवसर पर अध्यापक नत्थू राम, जयप्रकाश, मंजीत कौर, गीता, ज्योति, नीतू पाहवा, रमेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, दिनेश, हरसिमरन कौर, विजय कुमार, मोहन लाल, नीलम, गुरचरण सिंह सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply