सजग मतदाता करते हैं, राष्ट्र निर्माण में सहयोग : जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव
-वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 : बस एक कॉल पर मिलेगी हर जानकारी : उपायुक्त
– मतदाता एनवीएसपी पोर्टल पर भी कर सकते हैं अपनी शिकायत दर्ज
सिरसा, 04 अक्तूबर।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया गया है। मतदान से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या या सवालों के निवारण के लिए मतदाता हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इस सेवा के लिए मतदाता को किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ता, यह पूरी तरह से नि:शुल्क है। इस नंबर पर मतदाता अपने मतदान केंद्र से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है। यह प्रक्रिया बेहद सरल है, इसके लिए मतदाता को अपना एपिक नंबर बताना होगा। एपिक नंबर मतदाता परिचय पत्र पर अंकित होता है।
इसके अलावा मतदाता हेल्पलाइन एप या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएनवीएसपीडॉटइन पोर्टल के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राष्टï्र निर्माण में मतदान एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है और एक सजग मतदाता अपने अधिकार का अवश्य प्रयोग करता है। उन्होंने ऐलनाबाद विधानसभा के सभी मतदाताओं से आह्वïान किया कि वे उपचुनाव में शत प्रतिशत मतदान कर सजगता का परिचय दें। प्रत्येक व्यक्ति को अपने वोट के अधिकार को नैतिक जिम्मेवारी समझ कर करना चाहिए।
व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को बिना डर व बिना दबाब के मतदान करना चाहिए। मतदान प्रत्येक पात्र व्यक्ति का अधिकार भी है और दायित्व भी। मतदान राष्ट्र निर्माण की महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि अगर मतदान में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते है। मतदान एक उत्सव है व इस उत्सव में भाग लेना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है। इस जिम्मेवारी को पूर्ण करने के लिए 30 अक्तूबर को ऐलनाबाद उपचुनाव में क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग करना है।