19 जनवरी को हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का पहला सामान्य चुनाव

सखी मतदान केन्द्रों पर वोटिंग के लिए महिलाओं व दिव्यांग मतदान केन्द्रों के लिए दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी करवाएंगे मतदान – जिला निर्वाचन अधिकारी

कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 2-2 बूथ को बनाया सखी व मॉडल मतदान केंद्र और 1 – 1 दिव्यांग मतदान केंद्र

For Detailed

पंचकूला, 3 अक्तूबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला पंचकूला पूरी तरह से तैयार है। जिला में 01-कालका विधानसभा क्षेत्र और 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में 455 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं इनमें से 225 मतदान केन्द्र 01-कालका में और 230 मतदान केन्द्र 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो सखी मतदान केंद्र, दिव्यांग मतदान केंद्र और दो-दो माॅडल मतदान केंद्र भी स्थापित किये जा रहे हैं। सखी मतदान केन्द्र के महिला अधिकारियों/कर्मचारियों व दिव्यांग मतदान केन्द्रों के लिए दिव्यांग अधिकारियों/कर्मचारियों की पोलिंग टीम बनाई गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचकूला में 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में महिला (सखी) मतदान केन्द्र नंबर-50 व 51 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका व 02-पंचकूला में महिला (सखी) मतदान केन्द्र नंबर-114 व 115 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-12ए पंचकूला को बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों पर मतदान करवाने के लिए महिला अधिकारी-कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

डा. यश गर्ग ने बताया कि 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक दिव्यांग मतदान केन्द्र नंबर-86 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर व 02-पंचकूला में एक दिव्यांग मतदान केन्द्र नंबर-80 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6, पंचकूला में बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों पर मतदान करवाने के लिए दिव्यांग अधिकारी -कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

श्री यश गर्ग ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2-2 आदर्श मतदान केन्द्र (माॅडल मतदान केन्द्र) बनाये गए हैं। 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र नंबर-133 व 134 अमरावती हाई स्कूल अमरावती तथा 02-पंचकूला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र नं0-69 व 70 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-26 पंचकूला को आदर्श मतदान केन्द्र (माॅडल मतदान केन्द्र) बनाये गए हैं। इन मतदान केन्द्रों को अच्छी तरह अलग तरीके से सजाया जाएगा।

उपायुक्त ने जिलावासियों को 5 अक्तूबर के दिन पोलिंग बूथों पर जाकर मतदान में बढ़चढ़ कर वोटिंग करने की अपील की।

https://propertyliquid.com