आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

सक्षम युवा घर-घर जाकर कर रहे लोगों को सूखे व गीले कूड़े को अलग-अलग डालने को लेकर जागरूक

सिरसा, 7 दिसंबर।

For Detailed News-


जिला को कचरा एवं गंदगी मुक्त बनाने की दिशा में जोरों से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जहां प्रशासन की ओर से विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं, वहीं शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने अभियान के साथ जुड़कर इसे मजबूत किया है। नगर परिषद आयुक्त संगीता तेतरवाल के दिशा-निर्देशन में स्वच्छता अभियान को प्रमुखता से आगे बढाया जा रहा है। इसी कड़ी में सक्षम युवा घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के साथ-साथ सूखा व गीला कूड़ा डालने को लेकर जागरूक कर रहे हैं। नगर परिषद अधिकारियों ने सोमवार को सक्षम युवाओं को साथ लेकर वार्ड 9 में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और उन्हें सूखा व गीला कूड़ा को अलग-अलग डालने के महत्व की भी जानकारी दी। इस दौरान सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दन, सैनेटरी इंस्पेक्टर अविनाश सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे और आमजन को सूखा-गीला कूड़ा कहां डाले इत्यादि की जानकारी वाली सामग्री भी वितरित की गई।  
नगर परिषद आयुक्त संगीता तेतरवाल ने बताया कि साफ-सफाई सभी के लिए जरूरी है। यदि हर व्यक्ति अपने घर व आसपास सफाई रखेगा तो स्वयं ही पूरा शहर व जिला स्वच्छ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की दिशा में सक्षम युवाओं की टीम बनाकर घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है। सक्षम युवा लोगों सूखा व गीला कूड़े को अलग-अलग डालने के लिए विशेष रूप से जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वार्ड में सक्षम युवा घर-घर जाकर लोगों को सूखा व गीला कूड़ा को डालने के लिए जागरूक करेंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि नगर परिषद की ओर से घर-घर से कूड़ा-कचरा उठाया जाता है। कूड़ा उठाने की गाड़ी  में अलग-अलग दो खाने बनाए गए हैं। जिसमें एक में तो गीला व दूसरे में सूखा कूड़ा डाला जाता है। इसलिए आमजन जब भी कूड़ा-कचरा डाले तो इस बात का विशेष ध्यान रखे कि गीले वाले खाने में गीला व सूखे वाले में सूखा कचरा ही डालें। उन्होंने कहा कि सफाई को लेकर छोटी-छोटी बातें बरतकर हम अपने शहर व जिला को स्वच्छता के मामले में अग्रणी बना सकते हैं।

आदत डालो, सूखा कूड़ा अलग-गीला अलग :


नगर परिषद आयुक्त संगीता तेतरवाल ने आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि घर, दुकान या रेहड़ी आदि पर दो डस्टबीन रखने की आदत बना लें। एक सूखे के लिए व दूसरा गीले कचरे के लिए। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए नगर परिषद की कूड़ा उठाने वाले वाहन में सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग डालने के लिए दो खाने बनाए हुए हैं। इनमें एक में गीला व दूसरे में सूखा कचरा डाला जाता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता जरूरी है। इसलिए सभी को मिलकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाना है। इसके लिए हर व्यक्ति प्रशासन का सहयोग करते हुए स्वच्छता संबंधी नियमों का पालन करें।