चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

सक्षम युवाओं ने घर – घर जाकर दिया नशा मुक्ति का संदेश, लोगों से की नशा न करने की अपील

सिरसा, 18 सितंबर।

नशा बेचने वालों के बारे में जानकारी छूपाने का अर्थ स्वयं का नुकसान करना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिदिन नई-नई गतिविधियां आयोजित कर आमजन तक नशा मुक्ति का संदेश पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में सक्षम युवाओं ने शुक्रवार को जिला के विभिन्न गांवों में घर-घर जाकर लोगों को नशा न करने तथा दूसरों को भी न करने देने का संदेश दिया। सक्षम युवाओं ने ग्रामीणों को नशे से व्यक्ति पर शारीरिक, मानसिक व सामाजिक दूष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा उन्हें नशा न करने की अपील की।

For Detailed News-


              शुक्रवार को सक्षम युवाओं ने गांव अलिमोहम्मद, गुढियाखेड़ा, जोधपुरिया, रामगढ़, नटार, मिठी सुरेरां, रामपुरा ढिल्लो, गोरीवाला, पनिहारी, असीर, बनवाला, रघुआना आदि दर्जनभर गांवों में घर-घर जाकर लोगों को नशा मुक्त भारत अभियान का संदेश दिया।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि नशा बेचने वालों के बारे में जानकारी छूपाने का अर्थ स्वयं का नुकसान करना हैं। इसलिए आमजन एक जिम्मेवार नागरिक की भूमिका अदा करें और जिला प्रशासन का बढ़चढ़ कर अभियान में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि आमजन नशा बेचने वालों की सूचना जिला प्रशासन को दें, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा तथा नशा बेचने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशे में लिप्त व्यक्ति को ईलाज के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें स्थानीय नागरिक अस्पताल सिरसा व कालांवाली स्थित नशा मुक्ति केंद्रों में लेकर जाएं। इन केंद्रों पर नशे से पीडि़त लोगों के ईलाज के साथ-साथ उनकी लगातार काउंसलिंग की जाती है तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाया जाता है।

https://propertyliquid.com


              उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए भिन्न-भिन्न माध्यमों से लोगों को जागरुक किया जा रहा है तथा अभियान में समाज के हर व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्ेश्य जिला से नशे को जड़मूल से खत्म कर नशा पीडि़त लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़कर एक सभ्य समाज का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नशे के खात्मे के लिए न केवल प्रशासनिक स्तर पर बल्कि सामाजिक व धार्मिंक संस्थाओं तथा विभिन्न एनजीओ को भी जोड़कर कार्य किया जा रहा है।


              उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि नशा मुक्त मुहिम में हर नागरिक अपना योगदान व सहयोग करे ताकि जिला से नशे का जड़मूल खात्मा हो सके। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही इस बुराई से छुटाकारा पाया जा सकता है। इसलिए सभी एकजुट होकर जिला को नशा मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।