*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

सक्षम युवाओं ने गांव चक्कां, मोरीवाला व ओढां में चलाया सैनिटाइजेशन अभियान, ग्रामीणों को मास्क किए वितरित

सिरसा, 17 मई।

For Detailed News-


जिला एवं सत्र न्यायधीश तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश मल्होत्रा के आदेशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुराधा के मार्गदर्शन में सक्षम युवाओं ने सोमवार को गांव मोरीवाला, चक्कां, ओढां में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया और ग्रामीणों को मास्क भी वितरित किए। सक्षम युवाओं ने ग्रामीणों को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के बारे में भी जानकारी व कोविड-19 के नियमों की पालना करने का आह्वान भी किया।


सक्षम युवा सुरेंद्र कुमार, सीमा, संदीप ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मास्क का प्रयोग व सामाजिक दूरी की पालना बेहद जरूरी है। इसके साथ-साथ आमजन दिन में कई बार अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें। टीम ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि कोरोना से बचाव की मुहिम में एकजुटता से सहयोग दें और अपने घरों व आसपास में स्वच्छता बनाए रखें। नियमों की पालना व सुरक्षा उपाय अपना कर ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।

https://propertyliquid.com