*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

संविधान दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई पदयात्रा

-700 युवाओं ने पदयात्रा में लिया भाग

-डाॅ बाजवा ने क्वीज विजेताओं को मोमेंटो देकर किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 26 नवंबर- नेहरू युवा केंद्र व कौशल एवं उद्यमियता विभाग एवं युवा सशक्तिकरण पंचकूला की संयुक्त तत्वावधान में आज डाॅ भीम राव अंबेडकर चैक पर राज्य स्तरीय संविधान दिवस का आयोजन किया गया।

एसडीएम पंचकूला श्री गौरव चैहान, नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक डाॅ जीएस बाजवा, अतिरिक्त निदेशक कौशल एवं उद्यमियता विभाग श्री संजीव शर्मा ने मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान विषय पर पदयात्रा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा डाॅ बीआर अंबेडकर चैक से सेक्टर-26 जीएसटी चैक मार्केंट 25 सेक्टर से होते हुए सेक्टर-26 बहु तकनीकि संस्थान तक निकाली गई। पदयात्रा में 700 युवाओं ने भाग लिया। संविधान दिवस पर पदयात्रा के बाद बहुतकनीकी संस्थान सेक्टर-26 में क्वीज एवं प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्वीज में 200 युवाओं ने भाग लिया। इस क्वीज में प्रथम स्थान पर ग्रुप सी, द्वितीय स्थान पर गु्रप ए और तृतीय स्थान पर ग्रुप बी रहा। डाॅ जीएस बाजवा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डाॅ बाजवा ने नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक प्रदीप कुमार को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

https://propertyliquid.com