*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

संयुक्त दीक्षांत समारोह नई दिल्ली में निफ्ट पंचकूला के 126 छात्रों  ने प्राप्त की डिग्री

For Detailed

पंचकूला, 12 नवम्बर – राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) ने अपने 2023-24 स्नातक बैच के छात्रों के लिए भारत मंडपम नई दिल्ली में दीक्षांत समारोह आयोजित किया। संयुक्त दीक्षांत समारोह में निफ्ट के चार परिसरों, निफ्ट दिल्ली, निफ्ट रायबरेली, निफ्ट कांगड़ा और निफ्ट पंचकूला के छात्र शामिल हुए।

कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने डिजाइन, प्रबंधन और प्रौद्योगिकी के विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के कुल 810 छात्रों को डिग्री प्रदान की। इनमें निफ्ट पंचकूला के 126 छात्रों ने टेक्सटाइल डिजाइन, फैशन डिजाइन, मास्टर ऑफ़ स्पेस डिज़ाइन और फैशन मैनेजमेंट विभाग में स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। इसके अलावा निफ्ट पंचकूला को आदित्य बिड़ला समूह द्वारा उत्कृष्ट कंक्रीट संरचना पुरस्कार मिला है।

निफ्ट पंचकूला के निदेशक प्रो. (डॉ.) अमनदीप सिंह ग्रोवर ने संकाय और कर्मचारियों के साथ मिलकर स्नातक छात्रों की उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए कार्यक्रम में भाग लिया।

समारोह में बोलते हुए कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने नवोदित स्नातकों को स्टार्टअप समूह में प्रवेश करने और भारत के यूनिकॉर्न पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि भारत विकसित भारत की ओर अग्रसर है और अगले 4 से 5 वर्षों में निफ्ट से निकले नए स्नातक नौकरी चाहने वालों की बजाय नौकरी देने वाले बन जाएंगे। उन्हें वस्त्र के क्षेत्र में देश के गौरव को मजबूत करके ब्रांड इंडिया बनाने का विजन दिया।

https://propertyliquid.com