संभावित कोरोना लहर से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार : उपायुक्त अनीश यादव
– जिला के सभी सीएचसी में डीजी सेट व ऑक्सीजन पाइप लाइन का कार्य पूरा, सिलेंडर रिफिलिंग में जिला सक्षम : उपायुक्त
– हर रोज 10 हजार से अधिक किए जा रहे वैक्सीनेट, 80 प्रतिशत से अधिक को लग चुकी प्रथम डोज :
– कोरोना से बचाव के लिए पूर्ण टीकाकरण जरूरी, दूसरी डोज अवश्य लगवाएं लाभार्थी :
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इससे निपटने के लिए सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में तमाम सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही कोरोना से निपटने में महत्वपूर्ण ऑक्सीजन के मामले में भी जिला अब पूरी तरह से सक्षम है। जिला के सभी सीएचसी सैंटरों पर डीजी सेट व ऑक्सीजन पाइप लाइन का कार्य पूरा किया जा चुका है। इसके अलावा जिला में पर्याप्त मात्रा में डी-टाइप सिलेंडर उपलब्ध है। पहले ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के लिए हमें दूसरे जिलों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब सिलेंडर भरने की व्यवस्था जिला में ही की जा चुकी है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है और हर रोज 10 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है। जिला में अबतक 80 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहली तथा 40 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोरोना रोधी दवा की दूसरी डोज दी जा चुकी है। जिला में अबतक 12 लाख 47 हजार 126 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए पूर्ण टीकाकरण जरूरी है, इसलिए हमारी प्राथमिकता भी यही है कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट किया जाए जिनमें दूसरी डोज अवश्य लगे, इस पर हमारा मुख्य फोकस है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि इस समय जिला में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 13 है तथा इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन भी बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा लगातार आमजन से कोविड उचित व्यवहार की पालना की अपील की जा रही है, साथ ही मास्क न पहनने वाले लोगों को चालान भी काटे जा रहे हैं।
उन्होंने जिलावासियों से आह्वïान किया कि संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 के उचित व्यवहार की पालना करें। नागरिक फेस मास्क का प्रयोग करें। समय-समय पर अपने हाथों को सेनेटाइज करें और जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखें। सभी लोग अपना व अपने परिवारजनों का कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि वे कोविड अनुरूप व्यवहार को अपनाएं और कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी किए गए सभी हिदायतों की पालना करते रहें। हमें कोविड-19 से घबराना नहीं है, बल्कि सतर्क रहना है।