*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

संत शिरोमणि रविदास की शिक्षाएं, जीवन आदर्श और समरसता का संदेश आज भी प्रासंगिक : सांसद सुनीता दुग्गल

-संत रविदास की शिक्षाएं प्रकाश पुंज की तरह कर रहीं हमारा मार्गदर्शन


सिरसा 16 फरवरी

For Detailed News


  सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि मनुष्य जन्म से नहीं बल्कि कर्मों से महान बनता है। संत शिरोमणि गुरू रविदास जैसे अनेक महान संतो ने अपना पूरा जीवन सर्व समाज के उत्थान को समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि रविदास द्वारा दी गईं शिक्षाएं, जीवन आदर्श और समरसता का संदेश आज भी हमारे लिए प्रासंगिक हैं।


सासंद दुग्गल बुधवार को रविदास मंदिर सिरसा मे संत शिरोमणि गुरू रविदास की 645वीं जयंती के अवसर पर बोल रही थी। इससे पहले सांसद सुनीता दुग्गल, डीसी अजय सिंह तोमर व अन्य अतिथियों ने रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा गुरू जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर मुख्यतिथि ने मंच पर केक काटकर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 645 वां प्रकट दिवस मनाया । सभा की मांग पर सांसद ने 5 लाख रूपये अपने सांसद कोटे से देने की घोषणा की।


उन्होंने संत की वाणी मन चंगा तो कठोती में गंगा का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर ईंसान का मन साफ है तो उसके पास में ही गंगा है। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणी गुरु रविदास जी किसी एक जाति या संप्रदाय के गुरु नहीं थे, वे पूरी मानव जाति को रास्ता दिखाने वाले महापुरुष थे। आज भी संत रविदास की शिक्षाएं प्रकाश पुंज की तरह हमारा मार्गदर्शन कर रही हैं। उन्होंने अपने उपदेशों के माध्यम से समाज में भेदभाव का विरोध किया और भक्ति आंदोलन से समाज सुधार का साहसिक व ऐतिहासिक काम किया।


सांसद ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने, अमीर-गरीब का अंतर कम करने, कर्म के आधार पर व्यक्ति को सम्मान देने, नशा की प्रवृति से दूर रहने और संस्कार व संस्कृति के विकास पर जोर दिया था। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वïान करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी सही दिशा में आगे बढ़ेगी तभी समाज व देश का विकास होगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने संत शिरोमणि रविदास, संत कबीर दास, महर्षि वाल्मीकी, बाबा साहेब अंबेडकर, जैसे महापुरूषों की जयंती मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। इसका उदेश्य यही है कि इन महापुरूषों के जीवन आदर्श और शिक्षाओं को हमारी युवा पीढ़ी आत्मसात करते हुए बेहतर समाज और देश के निर्माण में भागीदार बनें।


डीसी अजय सिंह तोमर ने कहा कि संत रविदास जी महाराज की शिक्षा का अनुसरण करना चाहिए। संत रविदास जी ने समाज में एकता व भाईचारे का संदेश दिया। उनके विचारों की श्रेष्ठता व उनके सद्गुणों ने उन्हें महान बनाया। हमें भी उनके वचनों का अनुशरण करके अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहिए। उन्होंने सभी को संत रविदास जी की 645वें प्रकट दिवस पर सभी को बधाई दी। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ. आत्म प्रकाश ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में महासफाई अभियान भी चलाया गया। इस मौके पर सभा की और से मुख्यतिथि व डीसी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभा द्वारा हुनरबाज देश की शान से मुकेश सिंह व राहुल सिंह को भी सांसद ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम मे मंच का संचालन चिमन भारतीय ने किया।


ये रहे मौजूद: इस अवसर पर  संत शिरोमणि गुरू रविदास सभा के अध्यक्ष राकेश कुमार, जिला कल्याण अधिकारी सुशील कुमार, सरदार बलदेव मराड, पवन रंगा,भाजपा नेता भुपेश मैहता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।