अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

संत शिरोमणि रविदास की शिक्षाओं को व्यवहारिक जीवन में उतार कर समाज हित में दे योगदान : नगराधीश गौरव गुप्ता

सिरसा, 27 फरवरी।

For Detailed News-


                संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास जी की 644वीं जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को स्थानीय श्री गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल के चंडीगढ़ में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण भी किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में नगरधीश गौरव गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इससे पहले नगराधीश ने  संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर समाजसेवी गोविंद कांडा, नवीन केडिया, जिला कल्याण अधिकारी सुशील शर्मा, प्रधान गुलजारी लाल चोपड़ा, एमसी राजेंद्र कालड़ा, महासचिव राज कुमार, सह सचिव सोनू गोरा, कोषाध्यक्ष प्रहलाद सिंह, फूला राम, डा. राज कुमार, एडवाकेट हिमांशु सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में संत रविदास मंदिर व धर्मशाला प्रतिनिधियों ने नगरधीश गौरव गुप्ता को स्मृति चिह्नï देकर सम्मानित किया गया।


                नगराधीश गौरव गुप्ता ने कहा कि संतों व महात्माओं की शिक्षाएं किसी एक जाति, धर्म या समाज के नहीं होती बल्कि सम्पूर्ण मानवजाति के कल्याण के लिए होती हैं। समय-समय पर संत महात्माओं ने अपनी विचारधाराओं से समाज को नई दिशा देने के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियां खत्म करने का संदेश भी दिया है। संत रविदास जी ने सामाजिक समरस्ता का पाठ पढाया, इसलिए वे एक महान संत के रुप में पूजे जाते हैं। गुरु रविदास जी की सभी रचनाएं बड़ी ही सरल भाषा में है जिसे हर कोई व्यक्ति बड़ी आसानी से उनका अर्थ समझ सकता है। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणी रविदास जी की शिक्षाओं को व्यहारिक जीवन में उतार कर हमें अपनी ऊर्जा समाज व राष्टïहित में लगानी चाहिए ताकि एक सशक्त राष्टï्र व स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। विशेषकर युवा वर्ग संत रविदास जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए सामाजिक कुरीतियों को मिटाने में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से यह संदेश दिया है कि व्यक्ति का कर्म व वचन शुद्ध हो क्योंकि हमारा आचरण वैसा ही होना चाहिए जैसी हम दूसरों से अपने लिए उम्मीद करते हैं। उनकी शिक्षाएं आज भी हमारा मार्गदर्शन करती है और समाज को सदभाव व समानता का संदेश देती हैं।

https://propertyliquid.com


               कार्यक्रम में उप प्रधान जमाल सिंह, टीसी अरोड़ा, महावीर सिंह, भूषण लाल, ख्याली राम, मनोज मकानी, चेयरमैन रणधीर सिंह, राम कुमार सैनी, सोहन लाल सैनी आदि मौजूद थे।