जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें जिलावासी : सांसद सुनीता दुग्गल

– संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती पर 12 जून को रोहतक में होगा राज्य स्तरीय समारोह


सिरसा, 09 जून।

For Detailed News


संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती पर आगामी 12 जून को प्रात: 10 बजे रोहतक स्थित नई अनाज मंडी में राज्य स्तरीय समारोह आयोजन किया जाएगा। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।


यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुनीता दुग्गल ने स्थानीय पंचायत भवन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक में दी। इस अवसर पर एडीसी सुशील कुमार, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, रतनलाल बामणिया, बसंत नागोकी मौजूद थे। बैठक का आयोजन जिला कल्याण अधिकारी सुशील कुमार द्वारा किया गया।

https://propertyliquid.com/


सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महापुरुषों की शिक्षाओं को युवाओं तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हमारे संत महात्माओं के विचार युवाओं तक पहुंचे और हमारी उत्कृष्ठï संस्कृतिक के बारे में युवाओं को अवगत करवाया जा सके ताकि वे उनके विचारों का अनुसरण करके देश व समाज के नवनिर्माण में अपना योगदान दे सके। रोहतक में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भारी संख्या में जिला सिरसा से लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। सांसद दुग्गल ने कहा कि 14 जून को प्रात: 10 बजे सिरसा की अनाजमंडी में संत शिरोमणि कबीर दास जी की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए भी बैठक में उपस्थित लोगों को निमंत्रण दिया।


पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने बैठक में भाग ले रहे उपस्थितजनों का आह्वïान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में रोहतक कार्यक्रम में लोगों को पहुंचने के लिए प्रेरित करें तथा इसके लिए गांव-गांव स्तर पर राज्य स्तरीय समारोह के बारे में लोगों को जानकारी पहुंचाएं तथा कार्यक्रम के लिए उन्हें आमंत्रित करें। जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने संतों, महात्माओं और महापुरुषों के इतिहास को जनता के सामने लाने का काम किया है ताकि युवा उनके योगदान से प्रेरणा ले सके। इसी दिशा में रोहतक की अनाज मंडी में 12 जून को आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय समारोह में जिला सिरसा से बढ़चढ़ कर भागीदारी करें। इस समारोह में आने वाले लोगों के लिए भोजन, लंगर, जलपान, पेयजल आदि की व्यवस्था की जाएगी। विभिन्न संस्थाओं व विभागों द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं की जाएंगी।