State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

संत गुरु रविदास एक महान संत थे :-तरुण भंडारी

For Detailed

पंचकूला/ बरवाला 12 फरवरी: संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर गांव बतौड में भंडारे का आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी ने शिरकत की और संत गुरु रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने पहुंच प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य बहादुर राणा ककराली, गोपाल राणा खटोली, हेम सिंह राणा, कैप्टन सतपाल राणा, सरपंच अमन भरैली, पूर्व मार्किट कमेटी चेयरमैन बल सिंह, जगदीश कश्यप आदि मौजूद रहे।
पूर्व सरपंच लक्ष्मण बतौड व कृष्ण पाल ठेकेदार, पंच राम कुमार,  महिपाल, सोहन लाल, सुरेन्द्र, बलविंदर सहित गांव बतौड की मन्दिर कमेटी ने कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया।

सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने संत गुरु रविदास जी  के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी ने कहा कि संत गुरु रविदास जी महान एक संत थे। जिन्होंने प्रेम और सौहार्द का पाठ पढ़ाया। रविदास जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज से जाति भेदभाव को दूर करने और समाज सुधार व समाज कल्याण कार्यों में समर्पित कर दिया। रविदास जी ने अपने जीवनकाल में जात-पात और ऊंच-नीच के भेदभाव को खत्म करने का काम किया था। मन चंगा तो कठौती में गंगा रविदास जी की रचना का ये मुहावरा आज भी प्रासंगिक है। मन शुद्ध है नियत अच्छी है तो वह कार्य गंगा की तरह पवित्र है।

इस अवसर पर मुकेश सिंगला, जिला परिषद सदस्य बहादुर राणा, एडवोकेट राकेश शर्मा, बिंदर गुर्जर, अक्षय कौशिक समेत गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com