Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

संगीत लोगों को एक साथ ला सकता है

संगीत दुनिया की भाषा

For Detailed

पंचकूला 14 फरवरी – राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में “परवाज़ 2025” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और सरस्वती वंदना के साथ किया।

प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संगीत वह कला है जो समय और स्थान को पार करती है, यह दुनिया की भाषा है। संगीत आत्मा की कविता है। संगीत एक जादुई शक्ति है जो लोगों को एक साथ ला सकती है और दुनिया को एक बेहतर जगह बना सकती है। विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार हैं वाद्य यंत्र बजाना (एकल) में शुभम प्रथम स्थान पर, कामिनी द्वितीय स्थान पर और मनीषा तृतीय स्थान पर रही। वाद्य यंत्र बजाना (समूह) में कंचन, मनीषा, शुभम, संजना प्रथम स्थान पर कामिनी, बिमल, तमन्ना द्वितीय स्थान पर हार्दिक, रवि, कृष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 एकल गायन में रवि प्रथम स्थान पर चाशना द्वितीय स्थान पर और हार्दिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गायन समूह में चाशना, कशिश ने प्रथम स्थान, रवि, हार्दिक ने द्वितीय स्थान, हार्दिक, रवि, कशिश, चाशना, कृष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य एकल में महक ने प्रथम स्थान, चांदनी ठाकुर ने द्वितीय स्थान, और निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आर्ट एंड क्राफ्ट में आरुषि ने प्रथम स्थान, प्रीतिजीता ने द्वितीय स्थान और मोनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रंगोली में रिया पांडे ने प्रथम स्थान, जतिन कुमार ने द्वितीय स्थान और हरप्रीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शाम ए गजल कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध सितार वादक पंडित हरविंदर शर्मा (रिटायर्ड प्राचार्य)  ने सितार बजाकर सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

 पंडित डॉक्टर हरविंदर शर्मा ने कहा की संगीत के बिना जीवन अधूरा है। संगीत कला दुनिया में सबसे बड़ा खजाना है। प्रस्तुत कार्यक्रम में विख्यात गजल और सूफी गायक सुशील शर्मा की गज़लों और सूफी गायन ने समां बांध दिया। सूफी संगीत के प्रेम और रस से परिपूर्ण उनकी गज़लों की खुशबू से पूरा परिवेश महक गया।

रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर नीना शर्मा ने पंजाबी गीत गाकर दर्शकों का मन  मोह लिया। सुर लय और ताल के भव्य आयोजन से महाविद्यालय का पूरा स्टेडियम उल्लास भरा रहा। प्रस्तुत कार्यक्रम कल्चरल कमेटी के संयोजक श्री जगपाल, प्रोफेसर सुनीता चौहान, डॉ पूनम रानी, डॉ पूजा सिंगल, डॉ प्रदीप कुमार, डॉक्टर इंदु , डॉक्टर नमिता, डॉ सोनाली, तबला वादक श्री वरुण शर्मा के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। प्रस्तुत जानकारी प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु शर्मा ने दी है।

https://propertyliquid.com