जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

श्री गुरदेव चेरिटेबल ट्रस्ट की हॉकी टीम में रचा इतिहास, हॉकी में पंजाब को हराकर हरियाणा की टीम ने जीता गोल्ड मेडल

सांसद सुनीता दुग्गल ने फोन के माध्यम से दी विशेष बधाई


रानियां, 13 मई।

For Detailed News


श्री गुरदेव चेरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने बेंगलोर में चल रहे पैन इंडिया मास्टरर्स गेम फेडरेशन द्वारा आयोजित हॉकी गैम्स में हरियाणा की तरफ से अपना प्रतिनिधित्व करते हुए एवं शानदार खेलते हुए पंजाब को 4-3 से हराते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। जिसे रानियां क्षेत्र सहित पूरे हरियाणा में खुशी का माहौल है।


सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने फोन के माध्यम से बधाई देते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया है। टीम का फाइनल मैच पंजाब की टीम ने के साथ करवाया गया, जिसमें श्री गुरदेव चेरिटेबल ट्रस्ट की हॉकी की टीम ने दमखम दिखते हुए स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा टीम के खिलाड़ी जसपाल सिंह वैद्य ने 45 वर्ष आयु वर्ग में 400 मीटर की हर्डल रेस में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। इस मौके पर टीम का नेतृत्व कर रहे श्री गुरदेव चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान हरपिन्द्र सिंह कूका ने बताया कि इस टूर्नामेंट में उनकी हॉकी की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए हरियाणा प्रदेश का नाम रौशन किया है। ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने टीम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर गांव संतनगर के सभी ग्रामीणों ने टीम को बधाई देते हुए उन्हें और अधिक मेडल लाने का आहवान किया है।

https://propertyliquid.com/