MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

श्रीमाता मनसा देवी मेला पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में तीसरे नवरात्र पर 8 अप्रैल को श्रद्धालुओं द्वारा 2044219 रुपये का नकद चढ़ावा चढ़ाया गया

पंचकूला, 9 अप्रैल-

 श्रीमाता मनसा देवी मेला पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में तीसरे नवरात्र पर 8 अप्रैल को श्रद्धालुओं द्वारा 2044219 रुपये का नकद चढ़ावा चढ़ाया गया है। जिसमें से माता मनसा देवी में 1727006 रुपये तथा श्री काली माता मंदिर में 317213 रुपये का चढ़ावा चढ़ा है। 

श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा ने बताया कि इस दिन चांदी के 83 नग, सोने के 9 नग भी चढ़ावे के रूप में दान किये गये है जबकि श्रद्धालुओं ने यू0एस0ए0 के 42 डाॅलर भी दान किये है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी में चांदी के 52 व सोने के 5 तथा काली माता मंदिर में चांदी के 31 और सोने के 2 नग चढ़ाये गये है। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply