श्रीमती सुमन सैनी ने शिशु गृह, पंचकूला में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस
पंचकूला, 28 अक्टूबर: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती सुमन सैनी ने आज अपने जन्मदिवस के अवसर पर शिशु गृह, सेक्टर-15, पंचकूला में बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया।
श्रीमती सैनी ने शिशु गृह के बच्चों के साथ केक काटा और नन्हे-मुन्ने बच्चों को चॉकलेट बांटकर अपनी खुशी साझा की। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर डॉ. सुषमा गुप्ता, मानद महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़, श्रीमती सरोज मलिक, जिला बाल कल्याण अधिकारी, चंडीगढ़, श्रीमती शिवानी सूद, जिला बाल कल्याण अधिकारी, पंचकूला, शिशु गृह, सेक्टर-15 तथा जिला बाल कल्याण परिषद, पंचकूला का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।






