*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में ‘रिज्यूम कैसे तैयार किया जाए’ विषय पर आॅनलाइन वेबीनार का किया आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 18 फरवरी– श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में ‘रिज्यूम कैसे तैयार किया जाए’ विषय पर आॅनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया, जिसका आयोजन प्लेसमेंट सेल की कन्वीनर श्रीमती सुनीता चैहान द्वारा किया गया।


इस विषय पर बोलने के लिए मुख्य वक्ता के रूप में हैड, ट्रेनिंग, लर्निंग एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट आॅफ प्रोफेशनल बैंकिंग पंचकूला श्री गुरप्रीत सिंह, थे।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर श्री गुरप्रीत सिंह ने सबसे पहले सीवी और रिज्यूमे में अंतर बताया। उन्होंने बताया कि किसी भी एक अनुभवी व्यक्ति द्वारा अगली नौकरी प्राप्त करने के लिए रिज्यूमे बनाया जाता है और रिज्यूमे काॅलेज के नये ग्रैजुएट्स बनाते हैं। उन्होंने बताया कि रिज्यूमे एक ऐसा दस्तावेज है, जिसमें कम से कम शब्दों में प्रभावशाली तरीके से अपनी योग्यता को बताया जाए, जिसमें नौकरी प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हो सके। रिज्यूमे में अपनी योग्यता के साथ-साथ अपनी हाॅबीज और अपने व्यक्तित्व के शक्तिशाली पक्ष को भी बताना चाहिए। जैसे आत्मविश्वास, रचनात्मक, समय का पाबंद, दबाव झेलने की क्षमता। काॅलेज में पढाई के दौरान यदि विद्यार्थी गतिविधियों में विजेता रहा है और उसने कई सामाजिक कार्यों में हिस्सा लिया है, जैसे रक्तदान राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे कार्य तो उन्हें भी रिज्यूमे में लिखना चाहिए।
उन्होंने बताया कि रिज्यूमे में भी कभी भी अपनी जाति व स्वास्थ्य संबंधि विवरण किसी भी धार्मिक या राजनीतिक समुदाय से जुड़ने के बारे में नहीं लिखना चाहिए। इस अवसर पर श्री गुरप्रीत सिंह ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया। व्याख्यान के अंत में प्लेसमेंट सेल की कन्वीनर श्रीमती सुनीता चैहान ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया गया व आभार प्रकट किया।