श्रीमति अरुणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया सफल आयोजन
प्रर्दशनी में विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 45 मॉडल्स किए गए प्रदर्शित
पंचकूला, 29 जनवरी- श्रीमति अरुणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमति प्रोमिला मालिक की अध्यक्षता तथा डॉ. रामचंद (डीन, विज्ञान संकाय) के दिशा निर्देशन में विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया।
इस प्रदर्शनी में वनस्पति विज्ञान विभाग, भूगोल विभाग, प्राणी विज्ञान विभाग, भौतिक विज्ञान विभाग, रसायन विज्ञान विभाग व कंप्यूटर विज्ञान विभाग के लगभग 45 मॉडल्स प्रदर्शित किए गए। श्रीमति प्रोमिला मलिक प्राचार्या प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि रही। उन्होने मॉडल्स की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है। प्रत्येक विभाग से प्रथम आने वाले मॉडल्स अंतरजिला विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे जिसका आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर -14, पंचकूला में 30 जनवरी को होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. रामचन्द, डॉ. गुलशन कुमार, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. बिंदु रानी, डॉ. गुरप्रीत कौर, डॉ. इंदु, श्री भूप सिंह, श्री सोनू कुमार, डॉ. नीरू कंबोज, डॉ. सोनिया जस्सल, डॉ. शबनम अरोड़ा तथा डॉ. विनय राजपूत का मुख्य योगदान रहा।