गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने विभिन्न गांवों का दौरा कर सुनी जनसमस्याएं, मौके पर अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

– प्रदेश में बिना भेदभाव के करवाए जा रहे हैं विकास कार्य : अनूप धानक
– जिला सिरसा को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा : डा. अजय सिंह चौटाला


सिरसा, 21 अगस्त।

For Detailed


हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप सिंह धानक ने रविवार को सिरसा जिला के गांव घुंकावाली, बनवाला, रिसालियाखेड़ा, बिज्ज्जुवाला, अहमदपुर दारेवाला, गोदिकां, कालूआना आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान राज्यमंत्री अनूप सिंह धानक व जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने आमजन की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जजपा सर्वजीत मसिता, रुकमणी सिहाग, सरोज डूडी, जगरूप सक्ताखेड़ा मौजूद थे।


राज्यमंत्री ने गांव घुंकावाली में 7 लाख रुपये की लागत से बने लाइब्रेरी भवन का शिलान्यास, 11 लाख रुपये की लागत से बनी आईबीपी गलियों का उद्घाटन, 23 लाख 26 हजार रुपये की लागत से स्कूल से लेकर नुहियांवाली रोड़ तक बनी गली का उद्घाटन,  गांव बनवाला में एचआरडीएफ योजना के तहत 14 लाख 70 हजार रुपये की लागत से रत्ताखेड़ा रोड़ से गोगामेड़ी तक बनी गली का उद्घाटन, गांव रिसालियाखेड़ा में नाबार्ड योजना के तहत 9 लाख 95 हजार रुपये की लागत से बनी आंगनवाड़ी तथा 23 लाख 68 हजार रुपये की लागत से बने पशु अस्पताल का उद्घाटन किया।


जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों ने श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक व जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय चौटाला के समक्ष गलियों, सड़कों व बिजली से संबंधित समस्याएं रखी जिनका उन्होंने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार जन समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है। सार्वजनिक कार्यों व समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता के आधार पर लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज शायद ही प्रदेश का ऐसा कोई गांव हो, जहां पर विकास कार्य न करवाए जा रहे होंं। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्माण संबंधी योजनाओं का एक सप्ताह में एस्टीमेट तैयार करके दें ताकि उन पर आगामी कार्रवाई अति शीघ्र शुरू करवाई जा सके।


जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार क्षेत्र के विकास के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। कोरोना काल के कारण विकास का पहिया धीमा हो गया था लेकिन अब विकास कार्य ने गति पकड़ ली है और डबवाली हलके को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से निजी उद्योग व फैक्ट्रियों में हरियाणा के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का कानून लागू कर दिया गया है। अब निजी उद्योगों में भी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे जिनसे उनका परिवार खुशहाल व सम्पन्न होगा।

ttps://propertyliquid.com/