*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

श्यामटू में खनिज मिनरल की क्षमता बढाने को लेकर उपायुक्त ने की सार्वजनिक सुनवाई

गांवों के विकास पर सीएसआर के तहत की जाएगी धनराशि की खर्च

पर्यावरण की सुरक्षा हेतू लगाए जाएगें 15000 पौधे

For Detailed

पंचकूला 15 जनवरी- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिला के गांव श्यामटू, रत्तेवाली में बजरी, रेत, माईनर मिनरल खनिज की क्षमता बढाने को लेकर सार्वजनिक जनसुनवाई की।  
हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं प्रशासनिक के साथ हुई जनसुनवाई के दौरान दोनों गांवों के कई ग्रामीणों ने विस्तार से अपने विचार साझा किए।
उपायुक्त ने बताया कि टांगरी नदी से अब तक 4 लाख प्रति वर्ष बजरी रेता, माईनर मिनरल खनिज आदि निकाला जा रहा है। अब 46.5 हैक्टेयर में क्षमता बढाकर 18 लाख टन मिनरल खनिज निकालने को लेकर जनसुनवाई की गई।
उपायुक्त ने बताया कि टांगरी नदी के किनारे एक से तीन मीटर गहराई तक वनस्पति रहित क्षेत्र में खनन कार्य करना होता है। इस कार्य में लगभग 70 व्यक्तियों को रोजगार मिल रहा है और आवागमन के साधन में भी वृद्धि होने के साथ साथ चिकित्सा सेवा और सामाजिक कार्यो पर भी सीएसआर फण्ड के तहत 12 लाख रुपए से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि कम्पनी द्वारा केवल आंवटित क्षेत्र में ही खनन कार्य किया जा सकता है। पर्यावरण की सरंक्षण हेतू धूल से बचने के लिए पानी का छिड़काव करना अनिवार्य है और पर्यावरण की सुरक्षा हेतू लगभग 15000 पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया जाएगा।

जनसुनवाई के दौरान प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सुधीर मोहन, खनन अधिकारी, कार्यकारी अभियंता आशीष चैहान सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com