शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 302 व्यक्तियों को किया गया डिस्चार्ज : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में शुक्रवार को 302 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1518 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जिला में अबतक तीन लाख दो हजार 671 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिला में कुल 14 हजार 351 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं जिनमें से 11 हजार 162 ठीक होने के उपरांत अपने घर जा चुके हैं। इस समय तीन हजार 22 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं तथा जिला की मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत है। आज जिला में 508 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं।