*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी आम चुनाव-2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया का कार्य हुआ पूरा

वार्ड नंबर-2 पंचकूला के लिए आठ आवेदन हुए प्राप्त

For Detailed

पंचकूला, 28 दिसम्बर – हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी आम चुनाव-2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया का कार्य पूरा हो चुका है। वार्ड नंबर-2 पंचकूला के लिए आठ आवेदन प्राप्त हुए।

हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया ने बताया कि चुनाव में नामांकन प्रक्रिया का समय 20 दिसम्बर से शुरू होकर 28 दिसम्बर के 3 बजे तक तय किया हुआ था। जोकि आज पूरा हो चुका है।

उन्हांने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान वार्ड नंबर-2 पंचकूला के लिए आठ आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें प्यारा सिंह पुत्र चतर सिंह, गुरसेवक सिंह पुत्र रत्तन सिंह, कुलदीप सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, जगजीत सिंह पुत्र टेहल सिंह, सवरन सिंह पुत्र भाग सिंह, जगमोहन सिंह पुत्र संतोख सिंह, मुख्तयार सिंह पुत्र राम सिंह और गुरनाम सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह शामिल हैं।

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 30 दिसम्बर को आवेदन पत्रों की छंटनी का कार्य किया जाएगा। दो जनवरी 2025 को 3 बजे तक आवेदक अपने नामांकन पत्र वापस ले सकता है। उन्होंने बताया कि 3 बजे के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के तुरन्त बाद ही मतगणना का कार्य किया जाएगा।

https://propertyliquid.com