शिव युवा सेवा समिति द्वारा कावड़ियों के लिए 22वें विशाल भंडारे का आयोजन
शिव युवा सेवा समिति कोटली द्वारा कावड़ियों के लिए 22वें विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, यह भंडारा 26 जुलाई तक चलेगा। रविवार को समाजसेवी दीपक गाबा, विरेंद्र कुमार गोयल, अजय कुमार गोयल दिल्ली वाले, तरसेम फुटेला रानियां, दलीप सिंह, आत्मा मेहता भी भंडारे में पहुंचे और कावड़ियों के लिए शिव भक्तों द्वारा व्यवस्थाओं की जानकारी ली और युवा सेवा समिति के शिव भक्ति के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने समिति को काविड़यों की लंगर सेवा के लिए 21 हजार रूपये तथा भगवान सिंह कोटली ने 11 हजार रूपये नकद दिए।
समाजसेवी दीपक गाबा ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है और शिव युवा सेवा समिति बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षाें से काविड़यों की सेवा में लगातार यह समिति कार्य कर रही है। श्रृद्धालुओं की सेवा से शिव सेवा के बराबर ही पुण्य मिलता है। समिति के सभी सेवादारों द्वारा कावड़ियों के लिए रात्रि ठहराव, भोजन, प्रसाद, पानी, फल के सभी इंतजाम में दिनरात सहयोग किया जा रहा है।