*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

शिवानंद महाराज की पुण्यतिथी पर कार्यक्रम आयोजित

For Detailed News

सिरसा। शहर के प्रेमनगर स्थित श्री श्री 108 स्वामी शिवानंद आश्रम में स्वामी शिवानंद महाराज की सातवीं पुण्यतिथी मनाई गई। जिसमें दूर- दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने शिरकत की । सुबह से ही भक्तों तांता लगना आश्रम में शुरू हो गया। महाराज की पुण्यतिथी पर समाधी स्थल पर स्थापित मूर्ति का जलास्नान करवाया गया। वहीं इसके बाद नारायण कथा रखी गई और भक्तों द्वारा हवन किया गया। जिसके बाद सभी भक्तों में लंगर वितरित किया गया। आश्रम में विराजमान स्वामी विदयानंद महाराज ने बताया कि स्वामी शिवानंद महाराज ने रविदास जयंती के दिन प्रेम नगर स्थित आश्रम में समाधी ली थी। जिसके बाद हर वर्ष ‌इसी दिन आश्रम में बड़ा आयोजन रखा जाता है। दूर – दूर से भक्तजन आश्रम में समाधी स्थल पर माथा टेकने के लिए आते है। इस दिन हर वर्ष भक्तों का तांता लगा रहता है। भक्त भजन कीर्तन करते है। हरिद्वार से संत लोग यहां आकर धूना लगाते है।

https://propertyliquid.com