*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

शिक्षा सप्ताह के प्रथम दिन विद्यालयों में दिखा भारी उत्साह

अध्यापकों व विद्यार्थियों ने मिलकर बनाए आकर्षक एवं उपयोगी टी एल एम

एस एम सी, माता पिता व अभिभावकों ने भी बढ़कर चढ़कर लिया कर लिया भाग

For Detailed

पंचकूला जुलाई 22: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ मनाने के उपलक्ष्य में शिक्षण सप्ताह का जिला पंचकूला के विभिन्न विद्यालयों में बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जिला पंचकूला मे उपायुक्त एवं एफ एल एन मिशन डायरेक्टर पंचकूला डॉक्टर यश गर्ग की अध्यक्षता एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक की देखरेख में चल रहे निपुण कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा सप्ताह प्रथम दिन टी एल एम दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें अध्यापकों व विद्यार्थियों ने निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत सुंदर-सुंदर व उपयोगी टी एल एम बनाए जिसमें विद्यार्थियों के माता-पिता व अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर साथ दिया ।
जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने बताया कि टी एल एम बनाने के साथ-साथ अध्यापकों ने शिक्षा विभाग से प्राप्त टी एल एम एवं हैंडमेड टी एल एम को कक्षा कक्ष में उपयोग किया ताकि विद्यार्थी खेल-खेल में सीख सकें ।
इस अवसर पर टी एल एम प्रदर्शनियाँ भी लगाई गई जिसमें एसएमसी सदस्यों, माता-पिता अभिभावकों प्रदर्शनियों का भ्रमण करवाया गया व शिक्षक सहायक सामग्री के कक्षा कक्ष में उपयोग के विषय में जानकारी प्रदान की गई ।

https://propertyliquid.com