In-Depth Discussions and Special lecture Mark Day 2 of the 14th Annual International CESI Conference

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से खास बातचीत

चंडीगढ़:

For Detailed News-

केंद्र सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। प्रदेश सरकार को अपनी परिस्थिति के हिसाब से निर्णय लेना है।

जुलाई महीने में स्कूल खोलने का विचार किया जा रहा है

तीन फेज में स्कूल खोलने की प्रक्रिया रहेगी

10वीं, 11वीं, 12वीं 3 क्लास पहले खुली

छठी से नौवीं क्लास उसके बाद खुलेगी

तीसरे फेज में पहली से पांचवी तक की क्लास खोली जाएगी।

स्कूल खोलने से पहले डेमो स्कूल खोले जाएंगे।

दो बातों का विचार किया जा रहा है।
आधे बच्चे एक दिन बुलाए जाएंगे। आधे बच्चे अगले दिन बुलाए जाएंगे।
दूसरा विचार यह है कि आधे बच्चों को सुबह के टाइम बुलाया जाए। आधे बच्चों को शाम के टाइम बुलाया जाए इन दोनों डेमो पर काम किया जाएगा

कमेटियां बना दी गई है, सुझाव लिए जा रहे है

विशेषज्ञों की राय है कि कोरोनावायरस लंबे समय तक चलेगा।
कोरोना के डर से बैठा नहीं जा सकता। कोरोना के साथ जीना है।
सुरक्षा के उपायों के साथ स्कूल खोले जाएंगे।

https://propertyliquid.com/

दसवी के पेंडिंग एग्जाम पर बोले शिक्षा मंत्री

जो बच्चे अगली क्लास में आर्ट और कॉमर्स लेंगे। उनका रिजल्ट औसत आधार पर तैयार किया जाएगा।

जो बच्चे अगली क्लास में साइंस लेंगे, उनका एग्जाम होगा।

सोमवार तक दसवीं का रिजल्ट आज आएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!