आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

शिक्षा के साथ-साथ खेलों में रूचि लें युवा : पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह

– सतलुज पब्लिक स्कूल के दो दिवसीय खेल उत्सव का किया शुभारंभ
– युवा देश की धरोहर,नशे से दूर रहकर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करे।

For Detailed News-

ऐलनाबाद। शिक्षा के साथ-साथ खेलों की ओर ध्यान देकर युवा अपना भविष्य संवार सकते है। खेलों से केवल शारीरिक तंदुरुस्ती मिलती है, बल्कि मानसिक मजबूती भी प्राप्त होती है। उक्त उद्गार सिरसा के पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि ऐलनाबाद के सतलुज पब्लिक स्कूल के दो दिवसीय खेल उत्सव के शुभारंभ मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। श्री सिंह ने उधम सिंह चौक से निकाली गई रैली को भी हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। स्कूल की ओर से 27 व 28 फरवरी को खेल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बास्केटबाल, वालीवाल व जिम्रास्टिक की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।


पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि आज का युवा अपने कैरियर के प्रति बेहद सजग है। युवाओं को भी चाहिए कि वे अपने भविष्य को लेकर लक्ष्य निर्धारित करें। कड़ी मेहनत और लगातार अभ्यास से वे कठिन से कठिन लक्ष्य को भी हासिल करने में सक्षम है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवाओं को शिक्षण के साथ-साथ खेलों में भी रूचि लेनी चाहिए। खेल भाईचारे को मजबूत करता है, वहीं नशे से भी दूर ले जाता है। उन्होंने कहा कि कुछ युवा भटककर नशे की दलदल में फंस जाते है, जिसकी वजह से उनका पूरा परिवार प्रभावित होता है। इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। अपनी मेहनत और लगन से सफलता हासिल करनी चाहिए। अपना, अपने परिवार और अपने देश का नाम रोशन करना चाहिए। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य राजरानी जिंदल, …………. सहित अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com