*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में एक दिवसीय जन कल्याण परमार्थी शिविर संपन्न

– 566 मरीजों का हुआ नि:शुल्क चैकअप, 50 से अधिक ने जरूरतमंद मरीजों के लिए किया रक्तदान

For Detailed


सिरसा।
 डेरा सच्चा सौदा की ओर से शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में रविवार को मासिक जनकल्याण परमार्थी शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ सदस्यों ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर व अरदास का शब्द बोलकर किया गया। एक दिवसीय शिविर में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों सहित अन्य विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी और मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया।  शिविर को लेकर मरीजों में खासा उत्साह देखा गया। शिविर में 566 मरीजों की जांच की गई और उन्हें दवाइयां भी नि: शुल्क दी गई। इसके अलावा शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर में 50 से अधिक रक्तदाताओं ने जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान किया।


             शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के आरएमओ डा. गौरव अग्रवाल ने कहा कि इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। जिसमें अत्यधिक पसीना आने के कारण शरीर में पानी की कमी हो रही है। इसकी वजह से बड़ों और बच्चों को उल्टी व दस्त की शिकायत हो रही है। इसके अलावा गर्मी के कारण सिर दर्द, बुखार, हीट स्ट्रोक जैसी समस्याएं भी देखने को मिल रही हैं। इसलिए गर्मी से बचने के लिए सभी को अधिक से अधिक पानी का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा शिकंजी, जूस, रस आदि नियमित लेते रहना चाहिए। भोजन में चटपटा, तला हुआ, मसालेदार, फास्ट फूड आदि खाने से परहेज रखें तथा हरी सब्जियों का सेवन अधिक करें। साथ उन्होंने कहा कि बेवजह धूप में ना निकलें और यदि निकले तो पानी पीकर निकलें तथा सिर को कपड़े से ढककर रखें, ताकि गर्मी से बचा जा सकें।


– इन चिकित्सकों ने दी सेवाएं


कैंप में जनरल मेडिसिन में डा. गौरव अग्रवाल, डा. मीनाक्षी, डा. तनुज मैहता, डा. इकबाल सिंह, इशिता, डा. पुनीत माहेश्वरी (एनेस्थीसिया), अमृतसर से नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. दीपिका व डा. श्वेता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. वेदिका इन्सां, अमृतसर से डा. लोकेश कुमार, जनरल सर्जन डा. क्षितिज मैहता, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मनू सिंगला, कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डा. शरणदीप कौर, डा. पंकज मित्तल (यूरोलॉजी), चमड़ी रोग विशेषज्ञ डा. अंजी खुराना, आयुर्वेदा विशेषज्ञ डा. अजय गोपालानी, डा. मीना गोपलानी व डा. शंशीकांत, दंत रोग विशेषज्ञ डा. ब्रह्म सिंह चौहान, डा. मोनिका नैन, डा. गौरव गर्ग, डा. निशिता, विपिन गोयल,
फिजियोथेरेपिस्ट डा. नीता व डा. जसविंद्र कौर, रेडियोलॉजिस्ट डा. दिनेश चौहान, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. नेहा गुप्ता सहित शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी। इसके अलावा पानीपत व टोहाना ब्लॉक के अलावा अन्य समितियों के सेवादारों ने अपना सहयोग किया।

https://propertyliquid.com/