शहीद भगत सिंह स्टेडियम में मनाया जाएगा जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह
आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला में जिला में उपमंडल व खंड स्तर पर योग दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में मनाया जाएगा।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला सिरसा में उपमंडल स्तर व खंड स्तर पर योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इन स्थानों पर योग शिक्षकों व नोडल अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रम प्रातः: 6 बजे से प्रातः: 8 बजे तक होंगे, तथा योग प्रोटोकॉल के तहत योग की विभिन्न क्रियाएं करवाई जाएगी तथा योग शिक्षक योग के महत्व बारे लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि कालांवाली में पुरानी अनाज मंडी में खंड स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार डबवाली में बी ब्लॉक अनाज मंडी में खंड स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा।