Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

शहर में बिजली सुविधाओं को सुदृढ करने की दिशा में गंभीरता से कार्य करें अधिकारी : उपायुक्त अनीश यादव

– स्वस्थ शरीर के लिए बेहतर खान-पान व नियमित व्यायाम का होना बहुत ही जरूरी : पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह


सिरसा, 14 सितंबर।

For Detailed News-


महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में पोषण अभियान के तहत दूसरे सप्ताह में विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं, बच्चों व किशोरियों को आयुष और योग कार्यक्रमों के माध्यम से अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विभाग द्वारा प्रतिदिन भिन्न-भिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर योग गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।


महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना ने बताया कि तीसरे सप्ताह में आईईसी सामग्री के साथ आंगनवाड़ी लाभार्थियों को पोषण किट वितरित की जाएगी। इसी प्रकार चौथा सप्ताह में एसएएम की पहचान और उनके लिए पौष्टिक भोजन के वितरण के लिए अभियान चलाया जाएगा। चौथे सप्ताह के दौरान एसएम बच्चों की पहचान करने से पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा और एएनएम द्वारा बच्चों (5 वर्ष तक की आयु तक) के लिए लम्बाई / ऊंचाई और वजन मापन अभियान के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाएगा।

https://propertyliq


उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर के लिए बेहतर खान-पान का होना बहुत ही जरूरी है। सभी को खान-पान के प्रति सजग व जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेषकर लड़कियों व महिलाओं को अपने आहार के प्रति जागरूक होना चाहिए। बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में पौष्टिक आहार की अहम भूमिका होती है। इसलिए महिलाएं अपने खानपान का ध्यान रखें और अपने बच्चों का पालन पोषण बेहतर ढंग से करें। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान सरकार की महत्वपूर्ण गतिविधि है, जिसके माध्यम से किशोरियों, महिलाओं व बच्चों के लिए सही पोषण व खानपान के बारे में जागरूक किया जाता है। अभियान में बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए भोजन के सही तरीके से पकाने व खाने के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कुपोषण के खिलाफ अभियान में सभी की भागीदारी जरूरी है, ताकि सुपोषित भारत का निर्माण हो सके।