शहर में बिजली सुविधाओं को सुदृढ करने की दिशा में गंभीरता से कार्य करें अधिकारी : उपायुक्त अनीश यादव
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि बिजली निगम शहर के सभी क्षेत्रों में सुचारु रुप से बिजली सप्लाई सुनिश्चित करें। अगर कहीं भी बिजली की तारें कंडम है, नए ट्रांसफार्मर लगाने की आवश्यकता है या अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की जरूरत है तो इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाएं। इसके अलावा नगर परिषद से तालमेल करके शहर में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए उपयुक्त स्थानों का चयन करें और इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएं।
उपायुक्त मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शहर में बिजली सुविधाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, जिला वन अधिकारी राम कुमार, कार्यकारी अभियंता बिजली निगम (सिटी डिविजन) जीत राम, मार्केट कमेटी सचिव विकास सेतिया, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद संदीप मलिक, एसडीओ मोहन लाल, एसडीई एचएसपीवी पवन कुमार मौजूद थे।
उपायुक्त ने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिए कि वे व्यक्तिगत रूचि लेकर बिजली निगम का सहयोग करें और शहर में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए स्थान उपलब्ध करवाएं। इस कार्य में संबंधित नगर पार्षद का भी सहयोग लें। उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन बिजली की खपत बढ़ने से लोड भी बढ़ रहा है, इसलिए बिजली निगम नए ट्रांसफार्मर लगाने व लाइनें दुरुस्त करने की दिशा में तेजी से काम करें। साथ ही शहर में बिजली का समान वितरण भी करवाएं। उन्होंने जिला वन अधिकारी से कहा कि फोरेस्ट लेंड पर बिजली निगम द्वारा लगाए जाने वाले ट्रांसफार्मर के लिए नियमानुसार कार्यवाही करें। इसके अलावा फोरेस्ट लेंड पर बिजली की लाइनें बिछाने व ट्रांसफार्मर लगाने के लिए पेड़ों की छंटाई या अन्य कार्य किए जाते हैं, ऐसे में वन विभाग अपने एक कर्मचारी की ड्यूटी अवश्य लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि सैक्टर-19 में नए ट्रांसफार्मर लगवाने को लेकर मुख्यालय स्तर पर अगर समस्या आ रही है तो उनसे पत्राचार करके, इसका हल करवाया जाए।