*शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने राहत सामग्री के तीन ट्रकों को झंडी दिखाकर पंजाब के लिए किया रवाना*
पंचकूला, 11 सितंबर- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने आज माता मनसा देवी मंदिर परिसर से राहत सामग्री के तीन ट्रकों को झंडी दिखाकर पंजाब के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सतपाल शर्मा, कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा , विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया भी उपस्थित थी।
हरियाणा से लगातार, बाढ से प्रभावित पंजाब को राहत सामग्री ट्रकों के माध्यम से भेजी जा रही है । हाल ही में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला से 15 ट्रक राहत सामग्री पंजाब के लिए और 10 ट्रक राहत सामग्री हिमाचल के लिए रवाना की थी । मुख्यमंत्री के आह्वान पर सामाजिक संस्थाएं भी आगे आकर पंजाब में बाढ पीडितों के लिए राहत सामग्री भिजवा रही हैं। राहत सामग्री भिजवाने के साथ साथ संस्थाओं द्वारा पंजाब में जाकर भी बाढ पीडितों की मदद की जा रही है।