Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

शनिवार को 490 को ठीक होने उपरांत किया डिस्चार्ज : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 22 मई।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है, अब जिला का रिकवरी रेट 86.10 प्रतिशत हो गया है। जिला में शनिवार को जिला में 490 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है तथा 258 नए कोरोना संक्रमण के केस आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2063 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जिला में अब तक तीन लाख 50 हजार 175 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। अब तक जिला में 26 हजार 251 कोरोना संक्रमण के मामले आ चुकी हैं, जिनमें से 22 हजार 604 ठीक चुके हैं। इस समय तीन हजार 315 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं तथा जिला की मृत्यु दर 1.26 प्रतिशत है। जिला में शनिवार को 258 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं जिनमें सिरसा शहरी क्षेत्र में 81, डबवाली शहरी क्षेत्र में 13, ऐलनाबाद में 42 तथा कालांवाली में 18 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा ओढां में 12, नाथूसरी चौपटा में 28, रानियां में 19, चौटाला में 27 तथा बड़ागुढ़ा में 18 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं।

https://propertyliquid.com