शनिवार को 2631 लाभार्थियों ने करवाई वैक्सीनेशन
सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल ने बताया कि शनिवार को 2631 लाभार्थियों ने कोरोना की डोज लगवाई तथा अब तक जिला में दो लाख 85 हजार 903 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के 50 हजार 685 लाभार्थियों को पहली तथा 662 लाभार्थियों को दूसरी, 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के 71 हजार 994 लाभार्थियों ने कोरोना की पहली तथा 15 हजार 603 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के 97 हजार 80 लाभार्थियों ने पहली तथा 33 हजार 29 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है।