व्यापारी एसोसिएशन लाभार्थियों की सूची करें तैयार, प्रशासन उनकी सुविधा अनुसार वैक्सीनेशन कैंप का करेगा आयोजन : उपायुक्त
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जिला में वैक्सीनेशन कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्न माध्यमों से आमजन को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है। प्रशासन का उद्देश्य जिला में सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन का है, जिसे पूरा करने के लिए आमजन का सहयोग अपेक्षित है। इसी कड़ी में व्यापार एसोसिएशन अपना सहयोग करते हुए प्रशासन को अपने प्रतिष्ठान व परिवार के सदस्यों की सूची उपलब्ध करवाएं, ताकि कैंप लगाकर सभी का वैक्सीनेशन किया जा सके।
उपायुक्त लघुसचिवालय स्थित अपने कार्यालय में वैक्सीनेशन को लेकर व्यापारी एसोसिएशन (किरयाणा मर्चेंट, गुड चीनी होलसेल, मोबाइल एसोसिएशन) के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में व्यापार मंडल के प्रधान हीरा लाल शर्मा, इलेक्ट्रिशियन डीलर एसोसिएशन के प्रधान सतपाल अरोड़ा, किरयाणा मरचेंट एसोसिएशन के प्रधान सतीश शर्मा, मोबाइल रिटेलर संदीप मिड्डïा, सुखविंद्र सोनी, सुभाष गोयल, कंवलजीत सिंह, सुधीर ललित, जितेंद्र गर्ग, वेद भूषण गर्ग, परमानंद गक्खड़ मौजूद थे। बैठक में संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाने तथा अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने को लेकर चर्चा की गई। एसोसिएशन ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि वैक्सीनेशन कार्य में पूरा सहयोग दिया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि एसोसिएशन सभी दुकानदारों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही दुकान पर आने वाले ग्राहकों को भी टीकाकरण के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि व्यापारी एसोसिएशन लाभार्थियों की सूची (नाम, मोबाइल नंबर व आधार नंबर सहित) उपलब्ध करवाएं तो प्रशासन की ओर से उनकी सुविधा अनुसार कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया जाएगा। एसोसिएशन वैक्सीनेशन कैंप के लिए जिस स्थान का चयन करें, वहां पर अपनी ओर से एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त करें, ताकि वैक्सीनेशन टीम के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर सफल वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन हो सके।
उन्होंने बैठक में उपस्थित एसोसिएशन पदाधिकारियों से कहा कि वे सभी दुकानदारों को कोविड नियमों की पालना के लिए प्रेरित करें। प्रतिष्ठान पर स्वयं व काम करने वाले सभी मास्क लगाकर रखें। दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और ग्राहकों से उचित दूरी बनाकर ही सामान दें। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन यह सुनिश्चित करें कि कोई दुकानदार व दुकान पर काम करने वाला कोई भी व्यक्ति बिना वैक्सीन लगवाए न रहे।