व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 26, 27 व 28 जुलाई को
जिला सिरसा में कृषि विभाग द्वारा 26, 27 व 28 जुलाई 2021 को व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
उप निदेशक कृषि डा. बाबुलाल ने बताया कि वर्ष 2022-23 में खरीफ यंत्रीकरण योजना के कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए विभाग द्वारा कार्यक्रम तय कर दिया गया है जिसके तहत 26 जुलाई को अनाज मंडी श्रीजीवन नगर में खंड रानियां व ऐलनाबाद, 27 जुलाई को अनाज मंडी डबवाली में खंड डबवाली, औढां व बड़ागुढा तथा 28 जुलाई को नई कपास मंडी सिरसा में खंड नाथूसरी चौपटा व सिरसा के किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए किसान अपने साथ ट्रैक्टर, वैद्य मूल आरसी, कृषि यंत्र के मैन फ्रेम पर किसान का नाम, स्कीम का नाम, गांव का नाम लिखा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि मशीन पर सही तरीके से सीरियल नंबर मैन फ्रेम पर खुदा होना चाहिए।