विश्व रेडक्रॉस दिवस पर आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में जानवी और भाषण प्रतियोगिता में सोनाक्षी रही प्रथम
विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर भाषण व ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन
पंचकूला, 8 मई। उपायुक्त एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष डॉ. यश गर्ग के दिशा निर्देश अनुसार आज विश्व रेड क्रॉस दिवस के शुभ अवसर पर राजकीय कन्या मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15, पंचकूला में विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया गया |
जिला रेड क्रॉस सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि रेड क्रॉस की स्थापना सर जीन हेनरी डूनॉट ने जिनेवा, स्वीटजरलैंड में सन 1863 में हुई थी और भारत में रेड क्रॉस की स्थापना 1920 में हुई। उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस के मुख्य सिद्धांत मानवता निष्पक्षता, तटस्थता, स्वाधीनता, स्वैच्छिक सेवा, एकता एवं सर्वभौमिकता है जो कि मानव सेवा के लिए निरंतर कार्य करती है | विभिन्न आपदायों के समय रेड क्रॉस के कर्मचारी अपने स्वयंसेवक के साथ मिलकर अपनी सेवाएं देते हैं |
उन्होंने बताया कि आज 50 बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता 50 बच्चों ने ड्राइंग कंपटीशन में भाग में लिया और 50 स्कूली छात्र-छात्राओं ड्राइंग एवं पेंटिंग के मुकाबले में भाग लिया।
ड्राइंग कंपटीशन मुकाबले में जानवी सतलुज पब्लिक स्कूल ने प्रथम, द्वितीय स्थान रॉबिन सार्थक गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तृतीय स्थान पर आनहीरा सतलुज पब्लिक स्कूल और भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनाक्षी सार्थक मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वितीय स्थान अनामिका सतलुज पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान कनुप्रिया गवर्नमेंट मॉडल स्कूल सेक्टर 26 में प्राप्त किया |
अग्रवाल ने बताया कि सुबह एक रैली भी निकाली गई जिसमें जिसमें 400 से अधिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। रैली में स्वच्छ भारत अभियान व पौष्टिक आहार के बारे में रैली के माध्यम से जागरूक किया गया |
विभिन्न मुकाबले में पुरस्कार विजेताओं को स्कूल की प्रधानाचार्य बलजिंदर कौर, जिला सचिव सविता अग्रवाल रेड क्रॉस सोसाइटी, पंचकूला, सहायक सचिव डॉली रानी पुरस्कार प्रदान किया। इस शुभ अवसर पर रेड क्रॉस करने से गंभीर सिंह, सहायक सतीश चंद्र, प्राथमिक चिकित्सा लेक्चर चंद्रपाल व नीलम लेखाकार सीमा मौजूद रही।