Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

*विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को दंत चिकित्सा देखभाल के लिए किया जागरूक* 

For Detailed

पंचकूला, 20 मार्च- विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज जिला में दंत चिकित्सकों ने स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को दंत चिकित्सा देखभाल के लिए जागरूक किया।  

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. शिवानी ने बताया कि सरकारी दंत चिकित्सकों द्वारा स्कूल जाने वाले बच्चों के दांतों की कैविटी  और गहरे गड्ढों और दरारों की स्क्रीनिंग पहले से ही शुरू कर दी थी।  कैविटी, गहरे गड्ढों और दरारों की बड़े पैमाने पर बहाली करने और बच्चो के दांतों की फीलिंग करके दातो को ठीक किया गया । लगभग एक दिन में 1000-1200  बच्चो के दांतों की फीलिंग की गई।

उन्होंने बताया कि जब पहली छाप की बात आती है तो एक स्वस्थ मुसकान महत्वपूर्ण होती है। रोगियों को मौखिक स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने और दंत रोगों की जांच करने के लिए 15 दिवसीय विशेष अभियान शुरू किया गया है, जो  31मार्च को समाप्त होगा। स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम ने स्कूल जाने वाले बच्चों को शिक्षित और प्रेरित करने पर जोर दिया और उनकी माताओं को उचित पोषण, उचित ब्रश करने की तकनीक और अन्य मौखिक स्वच्छ प्रथाओं के बारे में भी शिक्षित किया गया। अभियान के दौरान, मरीजों को सभी प्रकार के तंबाकू चबाने के खतरों और मौखिक कैंसर होने के खतरों के बारे में भी जागरूक किया गया। 

वरिष्ठ डेंटल सर्जन ने कहा कि मरीजों को दंत रोगों की रोकथाम और नियमित रूप से दंत चिकित्सक के पास जाने के बारे में बताया गया ताकि मौखिक रोगों की प्रारंभिक चरण में जांच की जा सके और जल्द से जल्द इलाज किया जा सके।

https://propertyliquid.com