विश्व दिव्यांग दिवस पर प्रयास मैंटली चैलेंज्ड चिल्ड्रन स्कूल में कार्यक्रम आयोजित
सिरसा, 3 दिसंबर।
जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा संचालित प्रयास मैंटली चैलेंज्ड चिल्ड्रन स्कूल द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि इस उत्सव को मनाने का उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति लोगों की जागरुकता और समझ को बढ़ाना है। साथ ही दिव्यांग व्यक्तियों को समाज में उनके आत्म-सम्मान, लोक-कल्याण और सुरक्षा की प्राप्ति के लिये सहायता करना है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों की समाज में भूमिका को बढ़ावा देना, बराबरी का मौका प्रदान कराना, उचित सुधार के साथ उन्हें सहायता देना है। इसके अलावा उनके स्वास्थ्य, सेहत, शिक्षा और सामाजिक प्रतिष्ठा पर ध्यान केंद्रित करना है। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा समय-समय पर बच्चों के लिए कार्यक्रम तथा प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती रहती हैं। इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा सभी बच्चों को गिफ्ट भी दिए गए। कार्यक्रम में सीता राम गुप्ता, तेजेन्द्र मित्तल, सुशील कंदोई तथा स्कूल का स्टाफ तथा बच्चे उपस्थित थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!