गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस


पंचकूला, 31 मई

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्लोगन व पेंटिंग्स द्वारा तम्बाकू द्वारा होने वाली समस्याओं के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।


विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना ने कि 15 मई 1987 को वर्ल्ड हेल्थ असेंबली ने 7 अप्रैल 1988 को ” विश्व धूम्रपान निषेध दिवस” के लिए एक प्रस्ताव पारित किया। इस तारीख को इसलिए चुना गया क्योंकि यह विश्व स्वास्थ्य संगठन की 40वीं वर्षगांठ थी।


इसके अलावा 1988 में हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने के लिए 31 मई को एक और प्रस्ताव पारित किया गया था और तब से 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाने लगा। इस साल का थीम लोगों के कार्डियोवैस्कुलर स्वास्थ्य पर तंबाकू के कारण होने वाले प्रभाव पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। यह हृदय रोग, स्ट्रोक और परिधीय संवहनी रोग आदि पैदा करने का कारक हो सकता है।


फ़िज़िक्स की प्रवक्ता शिल्पा ने बताया कि तंबाकू के सेवन से मुँह, गले, फेफड़ों, लिवर का कैंसर, टी बी, श्वास संबंधी रोग और दांतों संबंधी बीमारियां होने की संभावना हो सकती है, इसके अलावा इस दिन लोगों को जागरूक किया जात है कि तम्बाकू कार्डियोवैस्कुलर बीमारी के प्रमुख कारणों में से एक है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस – 2019 का थीम “तंबाकू और फेफड़ों का स्वास्थ” है लोगों के फेफड़ों पर तंबाकू के नकारात्मक प्रभाव के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए इस दिन कई अभियान लोगों की तंबाकू की लत से छुटकारा पाने देने के लिए चलाए जाते हैं, क्योकि इससे खतरनाक कैंसर और अस्थमा व दमा जैसी भयंकर बीमारियां भी हो सकती हैं।


इसके इलावा विद्यालय के कक्षा चौथी, सातवीं व नौंवीं की छात्रयों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के गौरव व देश भक्ति से लबरेज गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां दी।जोयफूल सैचुर डे के तहत विद्यार्थियो ने कागजों द्वारा फूल बनाकर दिखाई। लड़कियों ने मेहदी लगाई व माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों ने हाथों में साप्ताहिक दिनों की तख्तियां दिखाकर हर दिन के बारे याद किया।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply