उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर गांव कुरंगावाली में नशामुक्ति जागरूकता एवं पुनर्वास केन्द्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सिरसा,31 मई।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर गांव कुरंगावाली में नशामुक्ति जागरूकता एवं पुनर्वास केन्द्र  में कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा इस मौके  पर स्कूल के बच्चों द्वारा नशे के विरोध में एक रैली निकाली गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी  कालांवाली नर सिंह उपस्थित हुए। उन्होंने उपस्थित जन से नशा को रोकने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की तथा गांव में युवा क्लब का गठन करके पंचायत को सहयोग करना चाहिए ताकि नशा पर अंकुश लगाया जा सके।  

इस कार्यक्रम की विशिष्ठï अतिथि पुनम नागपाल जिला बाल कल्याण अधिकारी ने कहा कि किशोर अवस्था में बच्चों को जरूरी है। यही अवस्था होती है जो जिंदगी का निर्धारण करती है कि किस रास्ते पर चलना है। उन्होंने अभिभावकों को अपील की कि वह  चाहे अपनी दिन चर्या में कितने भी व्यस्त हों ,अपने बच्चों की दिन चर्या पर अवश्य नजर रखें। इससे बच्चों में अपने माता-पिता का भय भी रहेगा तथा गलत रास्ते पर चलने से डरेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की ओर से बाल मनोविज्ञानिक परामर्श सेवाओं के लाभ हेतु राज्य स्तरीय महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की गई है। जिसके तहत सभी स्कूलों में सेमिनार करवाये जा रहे हैं जो बच्चों के लिए कारगर साबित हो रहे हैं। 

इस कार्यक्रम में गांव कुरंगावाली के सरपंच श्री जसपाल सिंह,क्ल्ब प्रधान गुरप्यार सिंह, रिछपाल सिंह मुख्याध्यापक,  काला सिंह, बाल किशनपंच,मग्गर ंिसंह पंच,बुध सिंह, गुलाब सिंह पंच तथा नशामुक्ति केन्द्र की परामर्श बीरपाल कौर, गुरप्रीत सिंह, व स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply