*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

*विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में पोलीक्लीनिक सेक्टर 26 , पंचकूला में विश्व क्षयरोग दिवस का आयोजन*

For Detailed

पंचकूला 27 मार्च : विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में पोलीक्लीनिक सेक्टर 26 , पंचकूला में विश्व क्षयरोग दिवस मनाया गया। सिविल सर्जन डा. मुक्ता कुमार के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में उप सिविल सर्जन डॉ मोनिका कौरा , वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ऋतू कौरा और राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के कर्मचारियों ने भाग लिया।  

    कार्यक्रम की शुरुआत सेक्टर 28 पंचकूला के कम्युनिटी सेंटर से रोड शो को हरी झंडी दिखा कर की गयी। रोड शो के माध्यम से क्षयरोग के बारे में जनता को जागरूक किया और गली-गली में जाकर लोगों को क्षयरोग के लक्षण ,जाँच , उपचार तथा बचाव के बारे में बताया व समझाया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब मिड टाउन चंडीगढ़ ने भाग लिया। पोली क्लिनिक सेक्टर 26 में डॉ मुक्ता कुमार और उप सिविल सर्जन डॉ मोनिका कौरा ने उपस्थित जन समूह को जिला पंचकूला में एडल्ट बी सी जी वैक्सीन के बारे में विस्तार से बताया तथा लोगों से आवाहन किया की टी बी मरीज के परिवार सदस्य जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाये ताकि जिला को टी बी मुक्त किया जा सके । क्षय रोग के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले एसटीएस , सीएचओ , आशा, एएनएम, सपोर्ट स्टाफ व टीबी चैंपियन को सम्मानित किया गया और उन्हें उप सिविल सर्जन व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने पुरस्कार वितरित किए।

   कार्यक्रम के अंत में टी बी मरीजो को सिविल सर्जन तथा उप सिविल सर्जन ने पोषण किट्स देकर सन्देश दिया की दवाईयों के साथ टी बी मरीजो को उच्च प्रोटीन युक्त आहार लेना आवश्यक है । इस कार्यक्रम में सभी कर्मचारी व सभी रोटरी क्लब सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

https://propertyliquid.com