*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

विश्व आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में सूखना झील पर 27 अक्तूबर को विशेष वॉकथॉन का आयोजन

क्यूआर कोड के माध्यम से होगा पंजीकरण

For Detailed

पंचकूला, 23 अक्तूबर – विश्व आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयुर्वेद के साथ चलें, आयुर्वेद के लिए चलें“ सूखना झील पर 27 अक्तूबर को विशेष वॉकथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा 29 अक्तूबर को विश्व आयुर्वेद दिवस पर आयुर्वेदिक संस्थान पंचकूला कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने बताया कि यह वॉकथॉन 27 अक्तूबर 2024 को चंडीगढ़ की सुंदर सूखना झील पर सुबह 6ः30 बजे से प्रारंभ होगा। यह आयोजन सभी आयुर्वेद अनुयायी और फिटनेस प्रेमियों के लिए खुला हुआ है। इस वॉकथॉन का उद्देश्य प्राचीन आयुर्वेद के ज्ञान को बढ़ावा देना और इसे आधुनिक समय के साथ जोड़कर एक स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

उन्होंने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 200 पंजीकृत प्रतिभागियों में से प्रत्येक पंजीकृत प्रतिभागी को मुफ्त कैप और रेफ्रेशमेंट् दिए जाएंगे। इच्छुक व्यक्ति दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके या संलग्न लिंक के माध्यम से पंजीकरण फॉर्म भरकर इस रोमांचक कार्यक्रम में अपनी जगह सुनिश्चित कर सकते हैं।

कुलपति ने बताया कि आयुर्वेद के अनन्त सिद्धांतों के साथ एक स्वस्थ भविष्य की दिशा में हमारे साथ मिलकर इस उत्सव में शामिल होकर लाभ उठाएं।

पंजीकरण फॉर्म का लिंकः https://formlimit.everestwebdeals.co/?form=9dc4ee2a7be1fb9bbadb9e22580b873c
पंजीकरण क्यूआर कोड

https://propertyliquid.com