46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

पहला स्थान अंजलि ने किया हासिल

पंचकुला, 17 अक्टूबर-

For Detailed

श्रीमती अरुणा आसफ अली सरकारी पी जी महाविद्यालय  की प्राचार्या श्रीमती कामना की अध्यक्षता में कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग द्वारा विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 

call 9914976044

      विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस हर वर्ष सितम्बर के माह में इस उद्देश्य से मनाया जाता है ताकि आत्महत्या जैसे संगीन मुद्दे की ओर लोगों का ध्यान केंद्रित  किया जा सके तथा सरकार एवं समाज के बीच इसको लेकर जागरुकता बढ़ायी जा सके। कॉलेज के मनोवज्ञान विभाग ने भी इसी लक्ष्य से इस  प्रतियोगिता का  आयोजन  किया तथा इसमें मनोविज्ञान विभाग के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और साथ ही अपनी सृजनशीलता का नमूना पेश किया।  पोस्टरों के माध्यम से विद्यार्थियों ने सब को यह सन्देश दिया कि आत्महत्या करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।  साथ ही  उन्होंने यह भी दर्शाया कि अगर कोई व्यक्ति आत्महत्या करने  के बारे में सोच रहा है तो उसे मनोवैज्ञानिक या मनोचिकिस्तक से परामर्श लेना चाहिए ताकि वह अपनी समस्याओं से सही तरीके से निपट सके तथा अपने मानसिक स्वास्थय में  सुधार ला सके ।  पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान बी ए थर्ड ईयर की छात्रा अंजलि ने हासिल किया, दुसरे स्थान पर बी ए फर्स्ट ईयर की छात्रा प्रीतिजिता रहीं तथा बी ए सेकंड ईयर की छात्रा रक्षा ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों के प्रयासों की खूब सराहना की एवं उनका मनोबल बढ़ाते हुए उनके द्वारा बनाये गए पोस्टर्स की  खूब प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरुकता प्रदान करने वाले कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को रूचि दिखानी चाहिए। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका प्रोफेसर सुनीता चौहान एवं प्रोफेसर सोनाली द्वारा निभाई गयी जो कि सभी विद्यार्थियों के प्रयासों से बेहद प्रभावित हुए। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में मनोविज्ञान विभाग में कार्यरत प्रोफेसर नवनीत नैंसी तथा प्रोफेसर डॉ बिंदु का ख़ास योगदान रहा।

https://propertyliquid.com