विश्वकर्मा योजना के 669 आवेदकों की दूसरी स्टेज की वेरीफिकेशन के काम को कमेटियां जल्दी करें पूरा – मोनिका गुप्ता
पीएम कौशल योजना के तहत 18 पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को दिया जा रहा प्रशिक्षण – उपायुक्त
जिला में 21 पात्रों को बारबर की ट्रेनिंग दी, दो पात्रों को ऋण लेकर काम किया शुरू
पंचकूला, 25 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान (पीएम-विकास) योजना 18 प्रकार के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके पारंपरिक उत्पादों और सेवाओं को बढ़ाने में संपूर्ण सहायता प्रदान करना है। उपायुक्त ने अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज लघु सचिवालय के सभागार में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को लेकर आयोजित वीडियो कॉफ्रेंस के बाद एमएसएमई विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।
मोनिका गुप्ता ने विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करने वाले 669 आवेदकों की दूसरी स्टेज की वेरीफिकेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों आवेदन की वेरीफिकेशन के लिए जिला परिषद सीईओ की अध्यक्षता वाली कमेटी और शहरी आवेदकों के लिए ज्वाइंट कमीश्नर एमसी की अध्यक्षता वाली कमेटी जांच कर रही है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला की आईटीआई बिटना कालका, रायपुर रानी, पंचकूला सेक्टर-14 में कारीगरों और शिल्पकारों को ट्रेनिंग के लिए सेंटर स्थापित किए गए हैं। जिला में 21 पात्रों को बारबर की ट्रेनिंग का काम पूरा किया जा चुका है। इनमें से दो पात्रों को ऋण की राशि प्रदान की जा चुकी है। जो ऋण लेने के बाद अपना काम शुरू कर चुके हैं।
मोनिका गुप्ता ने बताया कि पात्र को सीएससी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन के बाद पहली वेरीफिकेशन ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच और शहरी क्षेत्र में एमसी कार्यालय द्वारा की जा रही है। दूसरे स्तर की वेरीफिकेशन जिला प्रशासन द्वारा गठित डीआईसी कमेटी द्वारा और तीसरी वेरीफिकेशन प्रदेश स्तर पर गठित एसआईसी कमेटी द्वारा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि तीनों वेरीफिकेशन के बाद आवेदन को एक आई कार्ड दिया जाता है, इसके बाद उन्हें 5 से 7 दिन की ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग का प्रतिदिन 500 रूपये भी साथ में दिया जाता है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 15 हजार रूपये का कूपन दिया जाता है। इस कूपन से पात्र अपने काम से संबंधित सामान खरीद सकते हैं।
इस मौके पर एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान, नगराधीश विश्वनाथ, नगर निगम ज्वाइंट कमीश्नर सिमरनजीत कौर, एमएसएमई के डिप्टी डायरेक्टर रमनदीप, एक्सटेंशन अधिकारी हरदयाल सिंह समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।